पटना में अनलॉक के आसार नहीं, कोरोना सुनामी को देखते हुए जिला प्रशासन की नींद उड़ी

पटना में अनलॉक के आसार नहीं, कोरोना सुनामी को देखते हुए जिला प्रशासन की नींद उड़ी

PATNA : पटना में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केस इस बात का संकेत दे रहे हैं कि यहां लॉकडाउन जारी रह सकता है. पटना जिला प्रशासन की नींद कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को लेकर उड़ी हुई है. जिला प्रशासन ने फिलहाल 16 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है. लेकिन संक्रमण के मामले इस बात का संकेत दे रहे हैं कि फिलहाल अनलॉक की स्थिति नहीं बनने वाली है. 

कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लॉकडाउन का विस्तार कर सकता है. हालांकि इस बाबत तब तक आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. पिछले दिनों पटना में लगभग हर दिन 100 से ऊपर कोरोना के नए केस आ रहे थे जिसके बाद लॉकडाउन लगाया गया थामऔर अब संक्रमण का आंकड़ा हर दिन 200 के ऊपर पहुंच चुका है.

आने वाले दिनों में कई त्यौहार भी हैं. लिहाजा इसे देखते हुए भी उनलॉक  के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.रक्षाबंधन से पहले बकरीद का त्यौहार है और अगर लॉकडाउन मे रीआयत दी गई तो बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ सकती है. जिला प्रशासन इन तमाम बिंदुओं पर विचार करने के बाद अनलॉक के ऊपर फैसला लेगा.