PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की सारी कोशिशें फेल साबित हो रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है. एक शख्स ने पत्नी ,साली और खुद को मारी गोली मारकर दी है.
वारदात पटना के रानितलाब इलाके के सैदाबाद के पास की है. जहां तीन लोगों की हत्या हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक परिवार कही फैशन अटेंड कर लौट रहा था. इस दौरान एक शख्स ने पत्नी ,साली और खुद को मारी गोली मारकर दी. किन कारणों से शख्स ने यह कदम उठाया है. अब तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. ट्रिपल मर्डरकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक गाड़ी से पिस्टल बरामद किया गया है. पटना पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.