पटना में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, इस इलाके में देर रात तक मची रही अफरा-तफरी

पटना में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, इस इलाके में देर रात तक मची रही अफरा-तफरी

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंद डाला। कंकड़बाग के ओल्ड बाईपास इलाके में रात साढ़े ग्यारह बजे सफारी गाड़ी ने करीब आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद देर रात तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।


लोगों को रौंदने के बाद कार बहादुरपुर आरओबी से जा टकराई। हादसे में कार ड्राइवर समेत कुछ लोगों को चोट आई है हालांकि ड्राइवर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार चालक कौन था और हादसा कैसे हुए इसको लेकर ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और उसके मालिक और ड्राइवर को तलाश कर रही है। कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सफारी कार में सवार लोग राजेन्द्र मगर की तरफ जा रहे थे, तभी कार अनियंत्रित हो गई।