पटना में तेज आंधी-बारिश से सचिवालय के कई पेड़ गिरे, ऑफिस के अंदर भी पहुंचा पानी

पटना में तेज आंधी-बारिश से सचिवालय के कई पेड़ गिरे, ऑफिस के अंदर भी पहुंचा पानी

PATNA : खतरनाक चक्रवाती तूफान कमजोर जरूर पड़ गया हो लेकिन इसका कहर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. वहीं, राजधानी पटना में गुरुवार से ही लगातार तेज बारिश होने का सिलसिला जारी है. इस आंधी-बारिश में पुराना सचिवालय में काफी नुकसान हुआ है. सचिवालय कैंपस में लगे कई पेड़ एक साथ गिर गए हैं. 


पुराना सचिवालय के कर्मचारियों के अनुसार, गुरुवार को हुई तेज बारिश की वजह से कैंपस में लगे कई पेड़ गिर गए. इनमें से कई पेड़ तो ऐसे थे जो कई सालों से उस जगह पर थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उन पेड़ों को लगाया था. बीती रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. 


अब कैंपस में हर तरफ पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सचिवालय के अंदर भी चेयर-टेबल तक पहुंच गया. बारिश इतनी जबरदस्त हो रही है कि अंदर ऑफिस में रखे कई कंप्यूटर तक भींग गए. फिलहाल सभी कर्मचारी मिलकर स्थिति वापस से दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.