1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 22 Jul 2023 03:29:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एक सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम होती है लेकिन कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो अपनी करतूतों से पूरे समाज को शर्मसार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां शिक्षक ने ऐसा काम कर दिया कि अब उसके डर से छात्राएं स्कूल जाने के नाम से भी खौफ में आ जा रही हैं। परेशान छात्राओं ने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की तो परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक के सिर से सारा नशा उतार दिया।
दरअसल, पूरा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के शर्मा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। स्कूल का हेडमास्टर अविनाश कुमार छात्राओं के साथ लंबे समय से अश्लील हरकतें करता था। सरकारी स्कूल की छात्राएं हेडमास्टर की इस करतूत से परेशान थीं और चाहकर भी अपने परिजनों से इस बात को नहीं बता पा रही थीं। मामला तब खुला जब एक छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया। छात्रा के परिजनों ने जब उससे स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो उसने जो कुछ बताया उसे सुनकर परिजनों के पैरों तलों से जमीन खीसक गई।
छात्रा ने परिजनों को बताया कि स्कूल का हेडमास्टर उसके साथ गंदी हरकते करता है। जिसके बाद गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी हेडमास्टर की क्लासरूम में ही पिटाई शुरू कर दी। आरोपी शिक्षक छात्राओं के परिजनों से हाथ जोड़कर अब गलती नहीं करने की दुहाई देता रहा। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उधर, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पटना डीएम ने एक्शन लेते हुए आरोपी हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।