पटना में स्वर्ण कारोबारी ने की खुदकुशी, लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से था परेशान

पटना में स्वर्ण कारोबारी ने की खुदकुशी, लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से था परेशान

PATNA : लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान स्वर्ण कारोबारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला पटना के बाकरगंज की बजाजा गली की है. जहां गुरुवार को स्वर्ण कारोबारी  65 साल के रामानंद प्रसाद ने सुसाइड कर लिया. 

मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता भिखना पहाड़ी में कला आभूषण केंद्र के नाम से सोने-चांदी की दूकान चलाते थे. कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान दूकान तीन महीने से बंद थी. आर्थिक तंगी के कारण रामानंद प्रसाद अवसाद में चले गए थे और पिछले 15 दिन से गुमसुम रहते थे. 

वे घर में भी किसी से बात नहीं करते थे. रोज की तरह बुधवार की रात भी खाना खाकर अपने कमेरे में सोने चले गए. पर गुरुवार को देर तक रुम से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद बेटा रुम के अंदर गया तो देखा कि दरवाजा खुला है और पिता कमरे में दीवार से लगे लोहे के एंगल से लटक रहे हैं. आनन-फानन में परिजन फंदे से उतार कर पीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.