प्रेमिका को गोली मार सुसाइड करने वाले प्रेमी ने खुद को कचरा वाला बता खुलवाया था गेट, सुसाइड नोट में लिखा- मौत ही मोक्ष है..

प्रेमिका को गोली मार सुसाइड करने वाले प्रेमी ने खुद को कचरा वाला बता खुलवाया था गेट, सुसाइड नोट में लिखा- मौत ही मोक्ष है..

PATNA : पटना में शुक्रवार की सुबह प्रेमिका को गोली मार खुद सुसाइड करने वाले सिरफिरे प्रेमी ने कचरा वाला कह कर प्रेमिका के घर का गेट खुलवाया था. 

दो साल से दोनों के बीच था अफेयर 
बताया जाता है कि सीतामढ़ी के परिहार का रहने वाला चेतन और सीतामढ़ी की ही रहने वाली निधि के बीच दो सालों से अफेयर था. आठ महिने पहले निधि पटना आ गई और यहां एमबीए की पढ़ाई करने लगी. इसी बीच चेतने के घर में उसकी शादी की बात चलने लगी, जिसके बाद लगभग दो महिने से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. फिर भी चेतन निधि को बराबर फोन करता था, लेकिन उसका फोन नहीं उठाती थी. निधि के फोन नहीं उठाने से परेशान चेतन शुक्रवार की सुबह शास्त्रीनगर इलाके के नंदगांव पहुंचा और उसे गोली मारकर खुद सुसाइड कर लिया. 

कचरा वाला बता खुलवाया गेट
निधि अपनी छोटी बहन के साथ पटना के नंदगांव में किराए पर रहती थी. दो दिन पहले निधि की बड़ी बहन अपने पति के साथ मुंबई से उसके पास आई थी. चेतन शुक्रवार को जब उसके घर पहुंचा तो खुद को कचरा वाला बता गेट खुलवाया. गेट निधि की बड़ी बहन ने खोला और वह कचरा लाने किचन में गई. इसी बीच चेतन निधि के कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कुछ ही मिनटों में कमरे से गोली चलने की आवाज आई और सब खत्म हो गया. 

सुसाइड नोट में लिखा- मौत ही मोक्ष है
जांच के दौरान चेतन के बैग से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है. जिसमें कई लिफाफे मिले हैं. लड़की के लिखे भी प्रेम पत्र पुलिस ने लड़के के पास से बरामद किया है. चेतन के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने घटना के लिए खुद को जिम्मेवार बताया है और लिखा है कि- मौत ही मोक्ष है.