पटना में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दारोगा को लगी गोली, कई पुलिसकर्मी भी घायल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 10:18:01 AM IST

पटना में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दारोगा को लगी गोली, कई पुलिसकर्मी भी घायल

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. यहां पर शराब माफिया और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में दारोगा को गोली लगी हुई है. जबकि कई  पुलिसकर्मी पिटाई और पथराव में घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर शराब की खेप उतार रहे हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी. उस दौरान पुलिस शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवावी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक गोली लगी हुई है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं के पक्ष में स्थानीय लोग आ गए और पुलिस के भिड़ गए. जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों की पिटाई भी कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है.