PATNA : पटना में बेलगाम अपराधी पुलिस-प्रशासन को धत्ता बताते हुए सरेराह गोलियां बरसा रहे हैं. पुलिस को चैलेंज करते हुए अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे है और मौके से फरार हो जा रहे हैं.
ताजा मामला दीघा थाना इलाके का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि घटना आर ब्लॉक् -दीघा रोड स्थित पेपर बोर्ड कॉलोनी के पास की है, जहां अपराधियों ने नाले के किनारे एक बाइक सवार शख्स को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही वह गिर गया. गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.