PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाशों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गए हैं। घटना पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र स्थित लोहा के पुल के पास की है।
अपराधियों की गोली से घायल हुए शख्स की पहचान 65 वर्षीय गोपाल महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले घायल गोपाल महतो के बेटे टुनटुन महतो की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी और इस बार उनकी हत्या की कोशिश की है। टुनटुन महतो की हत्या का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस केस में शामिल अपराधी केस को उठाने की धमकी दे रहे थे।
आशंका जताई जा रही है कि बेटे की हत्याके गवाह गोपाल महतो को रास्ते से हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गोपाल महतो को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया।