1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Nov 2019 09:22:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. एक होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा था. जहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए बंद कमरे से दो कपल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. होटल का संचालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस को होटल से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए हैं.
घटना पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने एनएच 83 पर शालीमार रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. मसौढ़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लड़के-लड़कियां रोज शालीमार रेस्टोरेंट में आते हैं. कई लोगों का इस होटल में आना-जाना लगा रहता है. पुलिस ने बताया कि एक साल पहले होटल बंद हो गया था. लेकिन यहां सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा था. होटल परिसर में एक पान की दुकान भी चलाई जाती थी. बताया जा रहा है कि पान दुकानदार ही सेटिंग करता था.
मसौढ़ी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की. पुलिस ने होटल के बंद कमरे से दो कपल को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस की रेड पड़ते ही पान दुकानदार मौके से भाग निकला. होटल का संचालक भी उसके साथ भागने में कामयाब रहा. होटल के कमरों की तलाशी लेने पर पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी हाथ लगे. पुलिस गिरफ्त आरोपियों से पूछताछ कर पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.