पटना में पहले बैंक अधिकारी की कोरोना से मौत, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने दम तोड़ा

पटना में पहले बैंक अधिकारी की कोरोना से मौत, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने दम तोड़ा

PATNA : कोरोना महामारी हर आम और खास को अपना शिकार बना रहा है। पटना में पहली बार कोरोना वायरस के कारण किसी बैंक के अधिकारी की मौत हुई है। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रूपेश कुमार की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। रूपेश कुमार एसबीआई के प्रधान कार्यालय में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। 


49 साल के रूपेश मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे और सर्दी खांसी के साथ फीवर होने के बाद 18 जुलाई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। सहयोगियों से मिली जानकारी के मुताबिक वह ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए। पटना के बोरिंग रोड स्थित हाईटेक रीजेंसी में उनका आवास है। रुपेश के पिता भी एसबीआई में ही कार्यरत थे और सेवा काल में उनकी मौत होने के बाद रूपेश को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी। रूपेश कुमार एसबीआई ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थे।


कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रूपेश की सेहत बहुत तेजी के साथ से बिगड़ी और पटना एम्स में भर्ती कराए जाने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। रूपेश कुमार की मौत के बाद एसबीआई के कर्मियों के बीच दहशत का माहौल है। बैंक कर्मी हर दिन जोखिम उठाकर अपनी सेवा ग्राहकों को प्रदान कर रहे हैं। बैंक कर्मियों को सबसे बड़ी शिकायत यह है कि संक्रमण पाए जाने के बावजूद बैंक की शाखाओं को सील नहीं किया जा रहा है।