PATNA : राजधानी पटना में एक सरकारी स्कूल में गंदगी का अंबार देखते ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार आगबबूला हो गए. एक कार्यक्रम के सिलसिले में सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार वहां की गंदगी देखकर प्रिंसिपल पर भड़क उठे और उन्होंने कहा कि इतने बड़े परिसर को नरक बनाकर रखा हुआ है. स्कूल परिसर की सफाई क्यों नहीं होती है.
दरअसल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार पटना के बांकीपुर स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल के बाहरी भाग से लेकर कॉरिडोर और क्लास रूम तक में गंदगी फैली हुई है. उन्होंने तुरंत प्रिंसिपल को बुलाया और उनसे कहा कि इतने बड़े स्कूल परिसर को नरक बनाकर रखा हुआ है. स्कूल परिसर की सफाई क्यों नहीं होती है. स्कूल कैंपस देखकर नहीं लगता है कि कभी यहां झाड़ू लगाई जाती है.
प्रधान सचिव ने कहा कि हर दिन झाड़ू तो लगवा दिया कीजिए. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरिवर दयाल ने प्राचार्य से कहा कि जल्द ही स्कूल की सफाई करवायें. उन्होंने प्राचार्य से कहा कि जब स्कूल परिसर में इतना अच्छा प्राचार्य के लिए क्वार्टर है तो फिर आप यहां पर क्यों नहीं रहती हैं. प्राचार्य को क्वार्टर में रहने का निर्देश दिया. पटना डीईओ ज्योति कुमार ने प्राचार्य को स्कूल को जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि स्कूल में सफाई और खूबसूरत करने का काम अगले दो दिन में कर लेना है.