PATNA : बिहार में जनवरी के महीने के अंदर सर्दी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी पटना में आज का न्यूनतम तापमान नया रिकॉर्ड बनाया गया है. पटना में आज का तापमान 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. 31 जनवरी की सुबह पटना में ठंड का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
बिहार में सबसे ठंडा गया शहर रहा है. गया में नीचे का पारा 3.1 जा पहुंचा, जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा. गया शहर का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे है. भागलपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री नीचे है.
छपरा में न्यूनतम तापमान 7.7 रहा जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे है. मुजफ्फरपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री नीचे है. पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे है.
मौसम विभाग में बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. राजधानी पटना में आज ठंड ने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले जनवरी के महीने में साल 2019 और 2013 में पारा 2 डिग्री तक नीचे गिरा था.
दरअसल इन दिनों हिमालय की ओर आ रही सर्द हवाएं बिहार में सीधी गया से ही मूव कर रही है. जिसके कारण तापमान गिरने से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. विंड चिल फैक्टर यानि बर्फीली हवा में गति के कारण गया का न्यूनतम पारा काफी नीचे खिसक गया है.
तापमान की बात करे तो इससे पहले शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. नमी सुबह में 92 तो शाम में 59 फीसदी दर्ज की गई. आपको बता दें कि 30 जनवरी इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. इसके पहले 19 दिसंबर 2020 को न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री गिरा था.