BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के CMD अजय सिंह ने किया स्वागत बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को CM नीतीश ने 4-4 लाख रूपये देने का दिया निर्देश Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Mock Drill: युद्ध जैसे हालात हों तो कैसे रहें सुरक्षित? 7 मई को मॉक ड्रिल में मिलेगी हर जानकारी Bihar Politics: CM नीतीश के घर में चिराग दिखायेंगे ताकत...किया शंखनाद, बहुजन समागम करने का कर दिया ऐलान Bihar Politics: कभी वह दौर था जब लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे...आज बिहार की छवि बदली, बिहारियों का सम्मान बढ़ा- HAM Bihar News: बिहार के लेखक की पुस्तक हार्वर्ड तक हुई चर्चित, अंबेडकर, इस्लाम और वामपंथ' ने विश्व पटल पर दर्ज की बौद्धिक उपस्थिति Mock Drill: 7 मई को यहां भी होगा 10 मिनट का ब्लैकआउट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश Bihar Bhumi: भूमि संबंधी समस्या-समाधान को लेकर कॉल सेंटर...हुआ करार, आपके लिए हेल्पलाइन नंबर है ......
1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 May 2020 10:33:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच पटना के डीएम कुमार रवि ने रेड जोन में भी कई दुकानों को खोलने का बड़ा निर्णय लिया है. पटना जिलाधिकारी की ओर से जिले में दुकानों और प्रतिष्ठानों को छह श्रेणियों में बांटते हुए खोलने के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. जिसमें पटना में सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने का दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तय किया गया है.
बता दें कि आम दिनों में लोग इन तीनों दिन बाल कटाने से परहेज करते हैं. जिसके बाद लोग अब सोशल मीडिया पर पटना के डीएम कुमार रवि से सवाल कर रहे हैं. गौरतलब है कि आधुनिक युग में भी बहुत ऐसे लोग हैं जो मिथक और अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं. वे लोग डीएम के पार्लर और सैलून खोले जाने के दिन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ ने तो इसके पीछे का कारण भी बताया है.
लोग अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि अधिकतर लोग दिन देखकर अपने बाल कटवाते हैं. जिसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल और नाखून काटने से बचते हैं. ऐसे में इन दिनों में पार्लर और सैलून खोलने का क्या मतलब है. सोशल मीडिया पर कई यूर्जस ने इसके पीछे का कराण भी बताया है. लिखा है कि ज्यादातर लोग मंगलवार को बाल और नाखून नहीं काटते इसके पीछे का कारण यह है कि इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति की उम्र कम होती है. वहीं, गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है और इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नाश होता है और मान सम्मान में भी हानि होती है. शनिवार को बाल कटवाने से इसलिए बचना चाहिए क्योंकि इसे शीध्र मृत्यु का कारक माना जाता है.
डीएम की ओर से इन शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया गया है -
1. सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वह अपने आवासीय क्षेत्र के निकट है दुकानों से ही खरीदारी करेंगे।
2. दुकानों कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
3. दुकानों कार्यालय के काउंटर पर दुकानदार साबुन सैनिटाइजर वहां के कर्मियों/ आगंतुकों के उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध रखेंगे।
4. दुकान कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए सफेद वृत चिन्हित किए जाएंगे।
5. सर्दी /खांसी के लक्षणों वाले किसी को भी काम करने या काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी।