ब्रेकिंग न्यूज़

नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा

पटना में सिर्फ मंगल, गुरु और शनिवार को खुलेंगे सैलून-पार्लर, लोग बोले- हम ग्रहण वाले दिन बाल नहीं कटवाएंगे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 May 2020 10:33:14 AM IST

पटना में सिर्फ मंगल, गुरु और शनिवार को खुलेंगे सैलून-पार्लर, लोग बोले- हम ग्रहण वाले दिन बाल नहीं कटवाएंगे

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच पटना के डीएम कुमार रवि ने रेड जोन में भी कई दुकानों को खोलने का बड़ा निर्णय लिया है. पटना जिलाधिकारी की ओर से जिले में दुकानों और प्रतिष्ठानों को छह श्रेणियों में बांटते हुए खोलने के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. जिसमें पटना में सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने का दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तय  किया गया है. 

बता दें कि आम दिनों में लोग इन तीनों दिन बाल कटाने से परहेज करते हैं. जिसके बाद लोग अब सोशल मीडिया पर पटना के डीएम कुमार रवि से सवाल कर रहे हैं. गौरतलब है कि आधुनिक युग में भी बहुत ऐसे लोग हैं जो मिथक और अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं. वे लोग डीएम के पार्लर और सैलून खोले जाने के दिन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ ने तो इसके पीछे का कारण भी बताया है. 

लोग अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि अधिकतर लोग दिन देखकर अपने बाल कटवाते हैं. जिसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल और नाखून काटने से बचते हैं. ऐसे में इन दिनों में पार्लर और सैलून खोलने का क्या मतलब है. सोशल मीडिया पर कई यूर्जस ने इसके पीछे का कराण भी बताया है. लिखा है कि  ज्यादातर लोग मंगलवार को बाल और नाखून नहीं काटते इसके पीछे का कारण यह है कि इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति की उम्र कम होती है. वहीं, गुरुवार को भगवान विष्‍णु का दिन माना जाता है और इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नाश होता है और  मान सम्मान में भी हानि होती है. शनिवार को बाल कटवाने से इसलिए बचना चाहिए क्योंकि  इसे शीध्र मृत्यु का कारक माना जाता है. 

डीएम की ओर से इन शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया गया है -


1. सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वह अपने आवासीय क्षेत्र के निकट है दुकानों से ही खरीदारी करेंगे।


2. दुकानों कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।


3. दुकानों कार्यालय के काउंटर पर दुकानदार साबुन सैनिटाइजर वहां के कर्मियों/ आगंतुकों के उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध रखेंगे।


4. दुकान कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए सफेद वृत चिन्हित किए जाएंगे।


5. सर्दी /खांसी के लक्षणों वाले किसी को भी काम करने या काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी।