1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jan 2021 10:37:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: दारोगा बाइक से घर जा रहे थे. लेकिन इस दौरान कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इस दौरान ही ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में उनका पैर टूट गया है. यह घटना फतुहा के पुनपुन पुल के पास का है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फतुहा थाने में पदस्थापित दारोगा उमाशंकर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए है. पैर टूटने के बाद उनका प्राथमिक उपचार फतुहा हॉस्पिटल में किया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दारोगा काफी देर तक सड़क पर गिरे रहे. जब आसपास के लोगों ने देखा तो घायल दारोगा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.