PATNA : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद गंभीर है और मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बिहार सरकार की ये प्रेस विज्ञप्ति तब जारी की गयी जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूछा था कि महाजंगलराज के महाराज खामोश क्यों हैं. वे कहां है, कोई बयान भी जारी क्यों नहीं कर रहे हैं. सरकार की ओर से प्रेस विज्ञप्ति आयी- मुख्यमंत्री ने इस मामले में बिहार के डीजीपी से बात की है.
रूपेश सिंह हत्याकांड से फजीहत में सरकार
पटना के रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद सरकार की भारी फजीहत हो रही है. लिहाजा मुख्यमंत्री की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करना पड़ा. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने खुद डीजीपी से बात की है और रूपेश सिंह हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे और स्पीडी ट्रायल करा कर उन्हें सजा दिलाये. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और वे खुद इस मामले का अनुश्रवण यानि मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
क्यों जारी करना पड़ा मुख्यमंत्री को बयान
बिहार में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अमूमन मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की जाती. पुलिस के अधिकारी मीडिया को जानकारी देते हैं. लेकिन रूपेश सिंह हत्याकांड ने सरकार की भारी किरकिरी करायी है. पूरे देश में बिहार के लॉ एंड आर्डर को लेकर सवाल खड़ हो गये हैं. विपक्षी पार्टियों की कौन कहे सत्ता में साझीदार बीजेपी के नेताओं ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस मामले की सीबीआई को सौंपने तक की मांग कर दी है.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला था. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब पूरी तरह से थक गए हैं. उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. मुख्यमंत्री ही गृह मंत्री भी हैं लेकिन वे गृह विभाग को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब तक सैकड़ों हत्याएं, अपहरण, रेप, गैंगरेप जैसी घटनाएं नहीं होती है, सीएम नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों को नींद नहीं आती है. डबल इंजन की सरकार से अब बिहार नहीं चल पा रहा है.