पटना में रोकी गई ट्रेनें, पटरी पर सोकर जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पटना में रोकी गई ट्रेनें, पटरी पर सोकर जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

PATNA : केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का देश भर में आंदोलन जारी है. आज किसानों ने रेल चक्का जाम का आवाहन किया है. बिहार की राजधानी पटना में रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है. जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ता इस रेल चक्का जाम को सफल बनाने के लिए उतरे हैं. जन अधिकारी पार्टी (लोकतांत्रिक) ने पटना जंक्शन पर स्थित पटरियों पर सोकर रेल रोको आंदोलन किया. 


प्रदर्शन के दौरान एक तरफ जाप कार्यकर्ता ट्रैक पर सोकर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों का परिचालन जारी था. हालांकि बाद में जीआरपी और रेल प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को पटरी पर से हटाया.


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि देश भर में किसानों का आंदोलन शुरू हुए काफी लंबा समय गुजर चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने अब आंदोलन जारी रखने के अलावा और कोई रास्ता नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. एक तरफ तो पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस भी महंगी हो गई है. पहले गैस पर जो सब्सिडी मिलती थी उसे भी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. अब भारत की जनता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाकर ही अपनी जीवन की रक्षा कर सकती है.