पटना में बवाल, रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा

पटना में बवाल, रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा

PATNA :  राजधानी पटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. 


घटना पटना के बिहटा इलाके की है, जहां बिशभरपुर गांव के पास एक युवक को एक बाइक सवार ने रौंद डाला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जैसे ही युवक की मौत की खबर घरवालों और ग्रामीणों को मिली, उसके बाद उनका आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर दानापुर स्टेट हाइवे को  बिशभरपुर गांव के पास जाम कर दिया.


मृतक युवक की पहचान बिशभरपुर गांव के रहने वाले रमेश राम के रूप में हुई है. उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपये की मदद राशि दी गई है.