पटना में RJD विधायक की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, गांधी सेतु पर हुआ हादसा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Dec 2020 10:26:25 AM IST

पटना में RJD विधायक की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, गांधी सेतु पर हुआ हादसा

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. मोरवा के आरजेडी विधायक की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दिया. यह घटना पटना के गांधी सेतु पर हुई है. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि इस हादसे में विधायक सुरक्षित हैं. 

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची हुई है. मोरवा से आरजेडी के विधायक रणविजय साहू पहली बार विधायक बने हुए हैं. हादसे के बारे में रणविजय साहू ने कहा कि वह पटना से समस्तीपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

रणविजय साहू ने कहा कि इस दौरान ही गांधी सेतु पुल पर अचानक पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मुझे और बॉडीगार्ड को हल्की चोट आई है. विधायक ने कहा कि वह भगवान की कृपा से सुरक्षित है. अचानक जब ट्रक ने टक्कर मारी तो मुझे तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था.