PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक पूर्व मुखिया की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दबंग पूर्व मुखिया एक आरटीआई कार्यकर्ता की पिटाई कर रहा है. इतना ही नहीं, आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर मामले की जांच करने पहुंचे सरकारी अधिकारियों को भी दबंग मुखिया मारने की धमकी दे रहा है. दरअसल नल-जल योजना में भारी गड़बड़ी को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है.
वारदात पटना जिले के रानीतालाब थाना इलाके के पतुत गांव की है. जहां पतुत पंचायत का पूर्व मुखिया सुदामा सिंह ने शिकायत करने को लेकर एक आरटीआई कार्यकर्ता की जमकर पिटाई की. पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता उदय साव ने कहा कि पटना से सटे बिक्रम इलाके में नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. इस अनियमितता को दबाने के लिये पूर्व मुखिया अब दबंगई पर उतर आया है.
आरटीआई कार्यकर्ता उदय साव की शिकायत पर लोक स्वास्थ प्रमंडल पश्चिम के अधिकारी जब जाँच करने पहुंचे तो दबंग मुखिया ने ऑफिसर को भी मारने की धमकी देने लगा. विभागीय लोक शिकायत निवारण द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता और जूनियर सहायक अभियंता विभूति सिंह और ठेकेदार को मारने की धमकी देने लगा. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि जांच करने आये अधिकारियों के सामने ही पूर्व मुखिया सुदामा सिंह ने शिकायतकर्ता उदय साव की पिटाई कर रहा है.
घटना को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता उदय साव ने रानीतालाब थाने में पूर्व मुखिया सुदामा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने कहा कि उसके साथ मारपीट करने के दौरान पूर्व मुखिया ने गाली-गलौज किया और जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि लगभग दो करोड़ रुपये खर्च के बावजूद भी पतुत गांव की आधी आबादी को पेयजल से वंचित रखा गया है.