1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 May 2023 09:24:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा घटना राजधानी पटना की है, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक प्रॉपर्टी डीलर को मौत की नींद सुला दी। प्रॉपर्टी डीलर बाजार समिति से घर लौट रहे थे, बीच रास्ते में बदमाशों ने बात करने के बहने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना दानापुर के चित्रकुट नगर स्थित रोड नंबर 9 की है।
मृतक जमीन कारोबारी की पहचान चित्रकूट नगर के रोड नंबर 4 निवासी नीसू राय के 38 वर्षीय बेटे अनिल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात जमीन कारोबारी अनिल कुमार बाजार समिति से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने अनिल को बहाने से अपने पास बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जमीन कारोबारी जान बचाने के लिए भागे लेकिन बदमाशों ने तीन गोलियां दागकर कारोबारी की जान ले ली।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।