पटना में प्रेमी के घर अचानक पहुंची प्रेमिका, शादी करने की जिद पर अड़ी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Apr 2020 07:59:28 AM IST

पटना में प्रेमी के घर अचानक पहुंची प्रेमिका, शादी करने की जिद पर अड़ी

- फ़ोटो

PATNA: लॉकडाउन के बीच भी प्रेमिका अचानक अपने प्रेमी के घर पहुंच गई है और वह प्रेमी के साथ शादी करने जिद करने लगी. जिसके बाद तो प्रेमी के घर हड़कंप मच गया. मामला धनरूआ के कोसुत गांव की है. 

इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन में पति पत्नी को पैदल लेकर आ रहा था घर, रास्ते में दोस्तों के साथ किया गैंगरेप

प्रेमी के पिता से बोली-आपके बेटे से करनी है शादी

घर जब प्रेमिका पहुंची तो प्रेमी के पिता सुबोध ने पूछा कौन हो और क्या काम है तो प्रेमिका ने कहा कि आपके बेटे सिताबी से शादी करने आई हूं और आपके घर की बहू बनूंगी. वह बिना शादी के वापस नहीं जाएगी. 

लड़की के गांव के कई लोग पहुंचे

इस बीत कुछ देर के बाद ही प्रेमिका के गांव से कई लोग हाथ में डंडा दिए प्रेमी के घर पर पहुंचे और लड़की को ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकि वह नहीं मानी और प्रेमी का पिता भी शादी को लेकर तैयार नहीं हुआ. दोनों पक्षों धनरूआ थाना पहुंचे. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को समझाया की अभी शादी की उम्र नहीं है. उम्र होते ही दोनों की शादी करा दी जाएगी. जिसके बाद सभी अपने-अपने घर गएऔर हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म हुआ. 

ये भी पढ़ें: पहले महिला ने अधिकारी के साथ पी शराब, फिर गला रेतकर कर दी हत्या, दोनों के बीच थे गलत संबंध