1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Nov 2019 05:40:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की. इस हमले में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. एक एएसआई को गंभीर चोटें लगी हैं. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.
वारदात जिले के पटना सिटी इलाके की है. जहां नदी थाना इलाके के कृपाल टोला में पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. आक्रोशित लोगों ने टीम के ऊपर यह हमला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने रेड मारने गई पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. बदमाशों ने जमकर पत्थरबाजी की.
इस हमले में एक ASI गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. इलाके के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.