PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने पिस्टल, बाइक और स्कूटी भी जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना एरिया में हथियार के साथ कुछ अपराधी हैं. पुलिस ने फौरन करवाई करते हुए मौके से 6 अपराधियों को धर दबोचा. उनके पास से एक पिस्टल, 2 बाइक और एक स्कूटी जब्त किया है.