मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत बिहार में 146 नए e-PACS घोषित, अब राज्य में कुल 1992 पैक्स डिजिटल प्रणाली से जुड़े Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख? Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख?
1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jul 2020 03:29:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. राजधानी की पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 3 महिलाओं को एक लड़के के साथ अरेस्ट किया है. गिरोह के बारे में पुलिस गिरफ्त लोगों से पूछताछ कर रही है.
मामला पटना के कोतवाली थाना इलाके का है. जहां पटना पुलिस ने स्टेशन रोड एरिया में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश किया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि इस एरिया में कुछ लोगों का आना-जाना लगा रहा है. जिस्फरोशी के धंधे की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 3 महिलाओं और एक लड़के को गिरफ्तार किया.
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस धंधे में शामिल चारों गिरफ्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन खत्म होते ही अनलॉक-1 की शुरुआत में ही बिहार पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया था. यह मामला भागलपुर जिले का था. जहां जोग्सर थाना की पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया. आदमपुर चौंक के पास रिहायशी इलाके में एक मकान के अंदर छापेमारी कर पुलिस ने 4 लड़कियां समेत कुल 8 लोगों को अरेस्ट किया था. जो जिस्म के कारोबार में शामिल थीं.
एसएसपी आशीष भारती ने तब बताया था कि विद्या आश्रम गली में स्व. सुधांशु सिंह के मकान में छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. गिरफ्तार लोगों में एक ग्राहक और सेक्स रैकेट चलाने वाले दंपती भी शामिल हैं. लड़कियों को भी धंधे से मुक्त कराया है. तीनों की कांउसिलिंग होगी. रैकेटियर बबलू साह उर्फ अनिल (मारूफचक) लगातार तीसरी बार अरेस्ट हुआ है. पुलिस ने बताया कि उसकी कथित पत्नी दो बार गिरफ्तार हो चुकी है. गिरफ्तार ग्राहक राहुल कुमार वारसलीगंज का रहने वाला है. उसकी सकरुल्लाचक में सोने-चांदी की दुकान है.
इस बड़ी छापेमारी में पुलिस ने कमरे से कंडोम और शक्तिवर्द्धक दवा बरामद की थी. धंधे से मुक्त कराई तीनों लड़कियां हुगली (पश्चिम बंगाल) के सेवड़ापुल्ली, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के कीताडीह व मुंगेर के छोटी गोविंदपुर की थी. मुंगेर की लड़की सबौर बाबूपुर मोड़ में किराए पर रहती थी. जमशेदपुर की लड़की 19 साल था. मुंगेर और हुगली की लड़कियों की उम्र करीब 30 साल था. तीनों परिवार चलाने के लिए इस धंधे में आई थीं. बबलू साह और उसकी पत्नी धंधे से जुड़े हैं. वे पहले भी पकड़े गए थे.