पटना में पुलिस का इकबाल खत्म!, थाने के पास ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से दहला पूरा इलाका

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Fri, 17 Mar 2023 08:21:21 PM IST

पटना में पुलिस का इकबाल खत्म!, थाने के पास ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से दहला पूरा इलाका

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने से चंद कदम दूर फायरिंग और बमबाजी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है।


जानकारी के मुताबिक छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के पास की है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है। बदमाशों ने जक्कनपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।