1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jan 2021 02:04:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना के कंकड़बाग पोस्टल पार्क स्थित टीपीएस कॉलेज गेट पर बिहार पुलिस होम गार्ड के परीक्षा देने से वंचित हुए लगभग 150 की संख्या में अभ्यर्थियों ने खूब बवाल काटा. दरअसल, आज बिहार पुलिस होम गार्ड की परीक्षा होनी थी जिसके लिए टीपीएस में 2 हजार परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया था. छात्रों का आरोप है कि उनके पहुंचने के लिए 10 बजे तक का समय निर्धारित था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने गेट 9:30 बजे ही बंद कर दिया जिसके कारण लगभग 150 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई.
परीक्षा में शामिल होने से वंचित सैंकड़ों छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड ने उन्हें रोक दिया जिसके कारण परीक्षार्थियों के संग उनकी बहस होने लगी. बाद में कॉलेज परिसर में जाने को लेकर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे.
गुस्से में अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की और तोड़फोड़ भी मचाई. अभ्यर्थियों का आरोप है कि कॉलेज के गार्ड ने उनकी बेरहमी से पिटाई भी की है. परीक्षार्थियों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन मनमानी कर रहा है, जिसके कारण उनकी परीक्षा छूट गई है.