पटना में PM की फोटो लगाकर शातिर बेच रहे थे बच्चों का बीमा, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना में PM की फोटो लगाकर शातिर बेच रहे थे बच्चों का बीमा, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA:  शातिर लोगों को ठगने के लिए पीएम मोदी के फोटो का सहारा ले रहे थे. वह पीएम कौशल योजना के तहत फर्जी नौकरी दिलाने और बच्चों का बीमा बेच रहे थे. फॉर्म और वेबसाइट पर पीएम मोदी का फोटो लगा दिया था. जिससे लोगों को भरोसा हो. दिल्ली पुलिस ने पटना में छापेमारी की और एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया. 

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के साइबर सेल पटना पहुंची और दीदारगंज के ज्ञानचक में छापेमारी कर एक शातिर को गिरफ्तार किया. गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद में गिरफ्तार किया था. जिससे सारा राज खुल गया था.जिसके बाद पटना में छापेमारी हुई.

बेच रहे थे फर्जी बीमा

दिल्ली साइबर सेल की टीम ने बोरिंग में एक ऑफिस में भी छापेमारी की. यहां से कई कागजात बरामद किया है. छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से शिकायत मिली थी कि गिरोह के सदस्य फर्जी वेबसाइट बना कर बीमा बेच रहे हैं.199 में बच्चों का बीमा बेचा जा रहा है.