PATNA : कोरोना संकट के बीच आम आदमी को मंहगाई का झटका लगा है. पेट्रो और डीजल की कीमतों का बोझ आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है. पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सिलसिला गुरुवार को 12वें दिन भी जारी रहा.
12 दिनों के अंदर पेट्रोल की कीमत में 4 रुपये 63 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं डीजल की कीमत में 4 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रती लीटर के पार पहुंच गई है तो वहीं डीजल की कीमत 73 रुपये के पार पहुंच गई है.
वहीं डीजल-पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए ट्रांसपोर्टर्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा, तो हमें जल्दी ही किराया बढ़ाना पड़ेगा. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर अंत में आम आदमी पर पड़ेगा. क्योंकि, किराया बढ़ने से फल सब्जी, अनाज जैसी जरुरी चीजों के दाम भी बढ़ेंगे.