PATNA : इस वक्त राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक दंपति को चाकू से गोदा गया है. पति-पत्नी के ऊपर किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही भतीजे ने ने हमला किया है. पुलिस इस वारदात की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी की धड़पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है.
वारदात राजधानी के पटना सिटी इलाके की है. जहां आलमगंज थाना के चैलीटांड़ में अपने ही भतीजे ने चाचा-चाची को चाकू मार दी. दो पाटीदारों के बीच हुए आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. चाकू लगने के कारण दोनों पति-पत्नी गंभी रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
आलमगंज थानाध्यक्ष के मुताबिक वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भतीजे की तलाश जारी है. उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.