PATNA : राजधानी पटना से सटे नौबतपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामन आई है. यहां शकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और छोटे बच्चे को बाइक से रौंद दिया, जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
घायल बच्चे और महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस मामले में आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तालाश कर रही है
घटना नौबतपुर के निसरपुरा लॉक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिहटा के समसारा गांव का रहने वाला रितेश वर्मा उर्फ चुनु अपनी ही पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक करता था. इसी विवाद में गुरुवार को चुनु ने अपनी पत्नी पुष्पा और बच्चे को बाइक से रौंद दिया, जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.