पटना में पार्षद पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया वार

पटना में पार्षद पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया वार

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रहे है. जहां बदमाशों ने एक पार्षद के ऊपर जानलेवा हमला किया है. नगर पंचायत के वार्ड 10 के पार्षद पर बदमाशों ने धारदार हथियार से गर्दन और कंधे पर हमला कर दिया है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


नगर पंचायत के वार्ड 10 के पार्षद और पूर्व सैनिक सैनिक कुमार पर बदमाशों ने धारदार हथियार से गर्दन और कंधे पर हमला किया है. इस दौरान बदमाशों ने पार्षद के पॉकेट से पैसे भी निकाल लिये.  गंभीर अवस्था में पार्षद को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.  प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.


संजय कुमार अपने वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत देवी स्थान में चल रहे नल जल योजना के कार्यो का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय निवासी स्व. उमेश राय के पुत्र राकेश कुमार और उसके भाई राहुल कुमार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. तत्काल सचेत हो जाने के कारण पार्षद की गर्दन तो बच गई, लेकिन गाल से गर्दन तक गहरे जख्म हो गए. हमलावरों ने दूसरी बार उनके कंधे पर वार कर पॉकेट से रुपये निकालते हुए भाग निकले.