PATNA: राजधानी पटना में चंद पैसों के लिए बचपन का दोस्त दुश्मन बन गया। महज साढ़े सात सौ रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्त ने ही चाकू मारकर अपने दोस्त की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बटाऊ कुआं इलाके की है।
मृतक युवक की पहचान मो. इरफान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक इरफान ने अपने बचपन के दोस्त मो. शरीफ से कर्ज के तौर पर 750 रुपए लिए थे। काफी समय बीच जाने के बाद भी इरफान कर्म में लिए पैसे नहीं लौटा पा रहा था। इसी बीच रविवार को मो. शरीफ इमरान के घर पहुंचा और पैसों की मांग करने लगा। इमरान और उसके परिजनों ने पैसे लौटाने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी लेकिन आरोपी शरीफ उनकी बात मानने को तैयार नहीं था।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की दोनों दोस्तों के बीच मारपीट शुरू हो गई और इसी मारपीट के दौरान आरोपी शरीफ ने इमरान को चाकू मार दिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इरफान को परिजन आनन फानन में इलाज के लिए NMCH ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शरीफ को धर दबोचा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।