1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 10:02:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: शातिर ने ट्रैफिक जवान को बाइक देने के नाम पर 12 हजार रुपए ठग लिया. शातिर ने ट्रैफिक जवान को ओएलएक्स पर बाइक दिलाने का भरोसा दिया था और अपने खाते में पैसा डलवा लिया.
जवान ने किया एफआईआर
ठगी का शिकार ट्रैफिक जवान ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. जवान बीरबल ने कहा कि एक सेकेंड हैंड बाइक खरीदने थी. वह ओएलएक्स सर्च कर रहे थे. इस दौरान ही वह ठगी के शिकार हुए.
जवान बीरबल ने कहा कि उन्हें पटना का एक यूजर मिला. वह बाइक बेचने के लिए पोस्ट डाला था. जब उन्होंने संपर्क किया तो शातिर ठग ने अपने खाते में 12 हजार रुपए डलवा लिया. जब जवान ने बाइक देने के लिए कहा तो उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. उससे संपर्क करने की कई बार कोशिश की है. लेकिन उसका नंबर बंद है. जब उनको लगा कि वह ठगी का शिकार हुआ है तो उसने शातिर के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. बता दें कि इससे पहले भी शातिर कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है.