पटना में नर्सिंग छात्राओं के साथ बस रोक कर छेड़खानी, दुपट्टा खींचने पर विरोध जताया तो मनचलों ने की मारपीट

पटना में नर्सिंग छात्राओं के साथ बस रोक कर छेड़खानी, दुपट्टा खींचने पर विरोध जताया तो मनचलों ने की मारपीट

PATNA: राजधानी पटना में बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने नर्सिंग की छात्राओं के साथ बस रोककर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है। जब बस पर सवार छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके मोबाइल भी छीन लिए। घटना गुरुवार की है। मनचलों की इस करतूत से परेशान छात्राएं शुक्रवार को भी नर्सिंग इंस्टीट्यूट नहीं पहुंची। मामला मनेर में एक मेडिकल इंस्टीट्यूट की नर्सिंग छात्राओं से जुड़ा है।


दरअसल, छेड़खानी की यह घटना मनेर के छीतनावां गांव स्थित आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन की नर्सिंग छात्राओं के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि कॉलेज से लौटने के दौरान 10-15 युवकों ने उनके बस को रोक दिया और छात्राओं के साथ मारपीट और बदतमीजी की। इसका विरोध करने पर कुछ मनचलों ने छात्राओं के मोबाइल और पर्स छीन लिए। इतना ही नहीं मनचलों ने लड़कियों के दुपट्टे भी खींचे। घटना के बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी इंस्टीट्यूट प्रशासन को दी।


इंस्टीट्यूट प्रशासन ने इसकी लिखित शिकायत मनेर थाने में की है। इस मामले में इंस्टीट्यूट प्रशासन ने लगभग 15 लोगों को नामजद किया है। आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक कौशल कुमार गिरी ने बताया कि गुरुवार को जब छात्राएं बस से अपने घर लौट रही थीं, तभी कुछ युवकों ने बस रोककर उनसे छेड़खानी की गई। मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले में स्थानीय लोगों और इंस्टीट्यूट प्रशासन की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।