PATNA: राजधानी पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो की विदाई होगी. राज्य सरकार ने पटना के एसएसपी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. पटना ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया के एसएसपी की भी विदाई होगी. राज्य सरकार ने ये बडा फैसला ले लिया है.
राज्य सरकार का बड़ा फैसला
दरअसल राज्य सरकार ने आज आईपीएस अधिकारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 2009 बैच के आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने का आदेश जारी कर दिया है. लिहाजा एसएसपी औऱ एसपी रैंक के अधिकारियों को डीआईजी बना दिया गया है. इन अधिकारियों को 1 जनवरी 2023 से प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है.
राज्य सरकार ने जिन अधिकारियों को एसएसपी या एसपी से डीआईजी बनाने का आदेश जारी किया है उनमें पटना के एसएसपी के मानवजीत सिंह ढिल्लो, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत, भागलपुर के एसएसपी बाबूराम, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर के अलावा आईपीएस नवीनचंद्र झा, मो. अब्दुल्ला, विनोद कुमार शामिल हैं.
31 दिसंबर से पहले नये एसएसपी की तैनाती होगी
राज्य सरकार ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि इऩ अधिकारियों को 1 जनवरी 2023 के प्रभाव से प्रमोशन दिया जायेगा. यानि पटना ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर, गया औऱ भागलपुर जैसे जिलों में अगले एक सप्ताह के अंदर नये एसएसपी की तैनाती की जायेगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक पटना के एसएसपी पद को लेकर दो नामों की चर्चा है लेकिन यहां नये डीजीपी आर. एस. भट्टी की पसंद से ही एसएसपी की तैनाती की जायेगी.