PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने जहरीला पदार्थ बनाने वाली एक फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है. भारी मात्रा में जहरीला पदार्थ के साथ पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट भी किया. इस फैक्ट्री में जहरीला पनीर , घी, मक्खन और दही बनाया जाता था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर फैक्ट्री में ताला जड़ दिया है.
घटना पटना के जक्कनपुर थाना इलाके के करबिगहिया की है. जहां पुलिस ने फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां जहरीला पनीर , घी, मक्खन और दही बनाया जाता था. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि करबिगहिया में एक फतरी चलाया जा रहा है. जहां मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार किया जाता है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 क्विंटल पनीर, 50 किलो मक्खन और 75 किलो दही के साथ डालडा बरमाद किया.
पदाधिकारी ने आगे बताया कि जांच के लिए पनीर , घी, मक्खन और दही का सैंपल लिया गया है. मौके से तीन कारीगर अवधेश कुमार, विजेंद्र सिंह और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.