पटना में नहीं चलेंगे ऑटो, जानें क्यों ऑटो मेन्स यूनियन ने लिया ये बड़ा फैसला

पटना में नहीं चलेंगे ऑटो, जानें क्यों ऑटो मेन्स यूनियन ने लिया ये बड़ा फैसला

PATNA : ऑटो मेन्स यूनियन ने राजधानी पटना में ऑटो के परिचालन पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है. ऑटो मेन्स यूनियन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पटना में ऑटो नहीं चलेगा. राजद की ओर से बुलाये गए बिहार बंद के दौरान ऑटो चालकों ने परिचालन थप रखने का फैसला किया है. 


आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया है. इस बंद को विपक्षी पार्टियों ने पहले ही अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही ऑटो ड्राइवरों ने भी राजद के इस बंद को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. इसलिए शनिवार को बिहार बंद के दौरान ऑटो परिचालन ठप रखेंगे. ऑटो मेन्स यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया. 


ऑटो मेन्स यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने बताया कि पटना में बिहार बंद के सौरान कोई भी ऑटो नहीं चलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बंद के दौरान तमाम संसाधनों बस, ई-रिक्शा और माल वाहक वाहन मालिकों से भी उन्होंने इस बंद को सपोर्ट करने की अपील की.