1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Apr 2023 01:27:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की राजधानी पटना में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामला सामने आया है. देर रात चार युवकों ने शौच के लिए घर से निकली एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. फिर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
घटना बिहार के पटना के पचमहला ओपी क्षेत्र का है. जहां सोमवार रात लगभग 9 बजे के आसपास पीड़िता घर से शौच के लिए निकली थी. इसी बीच इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. वही जब लड़की घर वापस नहीं लौटी तो परिवार वाले उसे खोजने लगे. नहीं मिलने के बाद परिजन ने पुलिस ने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए. जिसके बाद पुलिस के खोजने पर युवती गांव के बाहर गंगा नदी के किनारे पेड़ से बंधी मिली. आरोपियों ने उसे पेड़ से बांध कर गर्दन को दुपट्टे से बांध दिया था.
वही जब पुलिस ने लड़की के हाथ-मुंह खोला, उससे पूछताछ की तो उसने गैंगरेप की बात कही. पुलिस ने तुरंत उसे बड़हिया रेफरल अस्पताल लेकर आई. जहां इलाज के बाद मंगलवार सुबह उसे छुट्टी दे दी गई. मेडिकल कराए जाने के बाद ही युवती से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ गिरफ्तार कर लिया है.