PATNA : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. एक सौतेले बाप ने जबरदस्ती दत्तक पुत्री के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मामला सामने आने के बाद लोग हैरत में पड़ गए. पीड़िता ने थाने में सौतेले पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घिनौनी वारदात पटना जिले के मनेर थाना इलाके की है. जहां शेरपुर पूर्वी पंचायत में अपनी सौतेली बेटी के साथ एक पिता द्वारा रेप किये जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक 16 साल की नाबालिग बच्ची बीती रात घर में सोई हुई थी. इसी बीच, घर के अन्य लोगों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए उसके सौतेले पिता ने कुकर्म किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित पिता रामबाबू गुलगुलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए ले गयी है.
पीड़ित लड़की ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि जब वह छह महीने की थी, तो रामबाबू गुलगुलिया ने उसे गोद लिया था. घटना की रात मां और भाई घर से बाहर कहीं गये हुए थे. वह घर में अकेली सोई हुई थी. अकेले रहने का फायदा उठाते हुए रात में पिता ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.