पटना में सुबह सवेरे मूसलाधार बारिश, बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पटना में सुबह सवेरे मूसलाधार बारिश, बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

PATNA : शुक्रवार को राजधानी पटना में सुबह सवेरे मूसलाधार बारिश हो रही है. मानसून के असर से पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया है. अगले 24 घंटे में मौसम की स्थिति को देखते हुए पटना, कटिहार, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा सहित 12 जिले में अलर्ट किया गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ-लाइन इन दिनों अमृतसर, पटियाला, बरेली, बिहार से होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर बढ़ रही है. जिसके कारण भारी बारिश हो रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार के उत्तर-दक्षिण और समीपवर्ती इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र झारखंड पर बने होने के साथ समुद्र तल से ओडिशा के रास्ते पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. इसलिए सीमांचल के इलाकों में भी बारिश हो रही है. 


मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट अगले 24 घंटों के लिए जारी किया है. बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण के कई स्थानों पर भारी बारिश, वज्रपात, मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है. 


जानकारी मिली है कि कटिहार, अररिया, किशनगंज एवं पूर्णिया में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि अन्य जिले में गरज के साथ बारिश के आसार है. इस दौरान ठनका गिरने की संभावना है.