पटना : मूर्ति विसर्जन के बाद हो रही थी शराब पार्टी, तभी मैरेज हॉल में आ पहुंची पुलिस

पटना : मूर्ति विसर्जन के बाद हो रही थी शराब पार्टी, तभी मैरेज हॉल में आ पहुंची पुलिस

PATNA : दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन कर शराब पार्टी करने वाले लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. पूरा मामला राजीव नगर से सामने आया है. राजीव नगर इलाके में मिथिला मैरिज हॉल में शराब पार्टी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब पार्टी और लिट्टी चोखा की दावत के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पांच अन्य फरार होने में सफल रहे हैं.


पुलिस ने मिथिला मैरिज हॉल से 3 बोतल शराब भी बरामद की है. राजीव नगर के थानेदार सरोज कुमार के मुताबिक, जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम प्रेम सागर है और वह स्थानीय दुर्गा पूजा समिति का सदस्य है. जो लोग शराब पार्टी में शामिल थे और फरार होने में सफल रहे, उनकी पहचान राकेश कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, चंद्रशेखर कुमार, राकेश कुमार और रंजीत कुमार के तौर पर की गई है. यह सभी राजीव नगर के ही रहने वाले हैं और पूजा समिति के सदस्य हैं.


इस मामले में राकेश कुमार सिंह ने अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि वह शराब पार्टी के दौरान मौजूद नहीं थे. इस बार वह दुर्गा पूजा में भी शामिल नहीं हुए क्योंकि उनके माता-पिता की मौत कोरोना से हो गई थी. दरअसल पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मैरिज हॉल में हंगामा हो रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां शराब पार्टी का आयोजन देखकर दंग रह गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेम सागर को गिरफ्तार किया है. अब उसे जेल भेज दिया गया है.