पटना में एक शख्स का मर्डर, ट्रेन के इंतजार में खड़े युवक को अपराधियों ने मारी गोली

पटना में एक शख्स का मर्डर, ट्रेन के इंतजार में खड़े युवक को अपराधियों ने मारी गोली

PATNA : लॉ एंड आर्डर की बिगड़ी व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए जहां एक ओर पुलिस की हाई लेवल मीटिंग चल रही है. वहीं, दूसरी ओर अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है  पटना जिले से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पटना जिले के मसौढ़ी की है.जहां अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ट्रेन के इंतजार में खड़ा था. तभी बेखौफ अपराधियों ने उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि कोर्ट हॉल्ट से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी. मृतक युवक गौरीचक थाना इलाके के खैरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.


इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया है.