PATNA: राजधानी पटना में कोरोना कंट्रोल से बाहर हो गया है. आज एक बार फिर पटना में कोरोना के 452 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के जो आंकड़े आ रहे हैं उसके हिसाब से पटना में कोरोना कंट्रोल होने के बजाय विस्फोट हो रहा है.
4476 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 4476 पहुंच गई है. रोज सिर्फ पटना में सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को पटना को 138 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. पटना में 2200 से अधिक एक्टिव केस हैं. अब तक 31 लोगों की सिर्फ पटना जिले में कोरोना से मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जो पूरा बिहार का आंकड़ा दिया है. उसके अनुसार आज फिर बिहार में कोरोना के 1502 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 30066 पहुंच गया है.
कम्फेड पहुंचा कोरोना
सुधा दूध का उत्पादन करने वाले कम्फेड तक कोरोना का संक्रमण फैल गया है. कम्फेड मुख्यालय में कुछ कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में मुख्यालय मुख्यालय को अगले 5 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है. ऑफिस को सैनिटाइज कराया जा रहा है.