पटना में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन घंटे में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 12:52:12 PM IST

पटना में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन घंटे में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी

- फ़ोटो

PATNA : मौसम विभाग ने एक बार फिर से पटना और नालंदा में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार पटना और नालंदा में 1 बजे से  लेकर अगले तीन घंटों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में दो से तीन घंटे के अंदर पटना और नालंदा में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेज गति से तेज हवाएं भी चलेगी.  मध्यम बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. 

बता दें कि चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर बिहार में दिखने लगा है. पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. कही पर बारिश तेज तो कही पर हल्की हुई है. तूफान की वजह से बिहार से झारखंड तक ट्रफ लाइन बन गई है. इसके कारण बिहार के ज्यादातर जिलों में गुरुवार को सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. निसर्ग तूफान के असर को देखते हुए मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के सभी जिलों में 5 जून को यलो अलर्ट जारी किया है. बिहार, झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ के ऊपरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.