पटना में मानसून की पहली बारिश, पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही बरसे मेघ

पटना में मानसून की पहली बारिश, पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही बरसे मेघ

PATNA : सोमवार की सुबह पटनावासियों की नींद मानसून की पहली बारिश के बीच खुली है। मानसून पूर्वानुमान के 1 दिन पहले ही पटना पहुंच गया है। सोमवार तड़के मानसून की पहली बारिश पटना में हो रही है। पटना समेत बिहार के लगभग 30 जिलों में मानसून पहुंच चुका है। 


दक्षिणी पश्चिमी मानसून समय से पहले ही बिहार पहुंच गया था। शनिवार को बिहार में सबसे पहले भागलपुर जिले के अंदर मानसून ने अपनी पहुंच बनाई और उसके बाद रविवार को नॉर्थ वेस्ट के जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और साउथ वेस्ट के जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल में सक्रिय हो गया। बीते साल पटना में 22 जून को मानसून की पहली बारिश हुई थी। इस हिसाब से इस बार लगभग में हफ्ते भर पहले मानसून की बारिश शुरू हो गई है। 


मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बहादुरगंज में सबसे ज्यादा 40 मिली मीटर बारिश हुई जबकि मधेपुरा में 30 मिमी, मुरलीगंज फारबिसगंज में 20 मिली मीटर बारिश हुई। गया में 14.4 और भागलपुर में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। मानसून की बारिश को कृषि वैज्ञानिक खेती के लिए मुफीद बता रहे हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि समय से पहले एक्टिव हुआ दक्षिणी पश्चिमी मानसून अब लगातार बिहार में सक्रिय रहेगा।