PATNA : बिहार की राजधानी पटना में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी और पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद से मौके पर भगदड़ की स्थिति बनी हुई है.
घटना मनेर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत के बांक गांव में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, मुर्गी फार्म में विवाद के बाद नोकझोंक शुरू हो गई. बात इतना बढ़ गई थी दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गए और देखते ही देखते दोनों तरफ के लोगों ने भारी संख्या में अपने-अपने समर्थकों को बुला लिया.
दोनों गुटों के समर्थकों के आने के बाद जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही बांसगांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अपनी-अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मनेर थाने को दी.
घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद गोलीबारी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही दोनों गुटों के लोग वहां से भाग निकले. इस बीच पुलिस ने खदेड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.