पटना में महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च, सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता

पटना में महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च, सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता

PATNA: अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के संघर्ष के समर्थन में आज पटना में कैंडल मार्च निकाला गया। महिला पहलवानों के समर्थन में महागठबंधन के सभी दल सामने आए। महिला पहलवानों के साथ जिस तरीके से बर्बरता हो रही है उसके खिलाफ आज महागठबंधन के सभी दलों ने एक साथ इनकम टैक्स चौराहा से बुद्धा स्मृति पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। 


जिसमें दीपांकर भट्टाचार्य, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, राजद की पूर्व विधायक अजय यादव, रितु जायसवाल, राजद के वरिष्ठ नेता कांति सिंह, रविंद्र सिंह सेठ, जेडीयू-आरजेडी सहित महागठबंधन के कई नेता कैंडल मार्च में शामिल हुए। इनका कहना था कि केन्द्र सरकार द्वारा महिला पहलवानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्हें इंसाफ नहीं दिया जा रहा बल्कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महागठबंधन पहलवानों के हक में हैं और यदि सरकार ने उन्हें जल्द इंसाफ न दिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।