PATNA: राजधानी पटना में महिला को जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जला दिया गया है. घटना पंडारक प्रखंड के कोन्दी गांव की है.
बताया जा रहा है कि महिला ने शिवकुमार नाम के शख्स से साल 2017 में लव मैरिज की थी. शादी के बाद से रितू से दहेज में कार और पैसे की मांग की जाने लगी. दहेज नहीं देने पर ससुराल वाले पीड़िता के साथ मारपीट भी करते थे. कुछ दिन पहले ही महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद से ससुरालवाले उसे दिन-रात टॉर्चर करने लगे.
गुरुवार की सुबह ससुराल वालों ने महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. फिर केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया. घायल महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले में पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.